Breaking News

 शाहपुर में मॉर्डन पुलिस स्टेशन के शिलान्यास अवसर पर पहुंचे कृषि मंत्री चौधरी कुमार 

शाहपुर में मॉर्डन पुलिस स्टेशन के शिलान्यास अवसर पर पहुंचे कृषि मंत्री चौधरी कुमार ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जिसमें कई जातियां, धर्म व रीति रिवाज हैं, जिसमें हर व्यक्ति को आजादी है, अपने धर्म की व्यवस्था के अनुसार अपना कार्य करने की, ऐसे में यूनिफार्म सिविल कोड(यूसीसी) फिजूल के पंगे लेने वाली बात है। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में भाजपा नेता के बयान कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद हिमाचल में मुख्यमंत्री बदल जाएगा के सवाल पर चंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा को कहें कि ख्याली पुलाव पकाना बंद करें। अब भाजपा को 5 को विपक्ष में बैठकर ही अपनी बात रखनी पड़ेगी, सरकार बदलने वाली नहीं है। आया राम, गया राम वाला दौर अब जाने वाला है और चला भी गया है।

संसाधनों का दोहन करें, ताकि न पड़े कर्ज लेने की जरूरत

चंद्र कुमार ने कहा कि हम अपने संसाधनों का दोहन करें, जिससे हमें बार-बार कर्ज लेने की जरूरत न पड़े। उसी कड़ी में वाटर सेस लगाया है। पौंग डैम बनने से एक से डेढ़ लाख परिवार उजड़े। उस समय कहा गया कि था कि विस्थापितों राजस्थान में बसाएंगे। आज राजस्थान सरकार हमें कोआपरेट नहीं करती।  जमीनें हमारी डूबी, लोग हमारे बेघर हुए, लेकिन उसकी एवज में कुछ नहीं मिला। पौंग डैम का पानी राजस्थान को गया और बिजली पंजाब को मिली, हिमाचल को कुछ नहीं मिला। 

हिमाचल को मिलना चाहिए उसका हक

चंद्र कुमार ने कहा कि हमारी मांग यह है कि रिआर्गेनाजेशन एक्ट 1966 बना उस एक्ट के तहत हिमाचल को 7.19 फीसदी का हिस्सा नहीं मिला। 1966 से पहले जो डैम बने हैं, उनमें बिजली का और 1966 के बाद जो डैम बने हैं उनमें भी बिजली का हक हिमाचल को मिलना चाहिए। शानन प्रोजेक्ट पर हिमाचल का हक बनता है, ऐसे में पंजाब को शांतिपूर्वक तरीके से इसे हिमाचल को दे देना चाहिए।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: कला अध्यापक राजेंद्र कुमार के जज्बे को सलाम

सरकाघाट। अपने विषय और छात्रों से गहरा लगाव रखने वाले सेवानिवृत कला अध्यापक राजेंद्र कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share