हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश में अबकी बार फसल की पैदावार बहुत अच्छी है। सरकार उठान और लदान का काम सुचारू रूप से कर रही है। अब तक जिला की मंडी में करीब 54 लाख 60 हजार बोरियां आ चुकी है। सभी मंडियों से 43 प्रतिशत गेहूं का उठान हो चुका है। इस विषय को लेकर अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे सभी मंडियों में बारदाना पूरा रखें, उठान और लदान का काम सुचारू रूप से होना चाहिए। किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को स्थानीय अतिरिक्त नई अनाज मंडी में गेहूं खरीद के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले 6 प्रतिशत तक टूटे दाने की छूट होती थी और अब भारत सरकार की परमिशन से टूटे दाने को लेकर 18 प्रतिशत की छूट मिल गई है। इससे किसानों और व्यापारियों को दोनों को ही फायदा है। उन्होंने कहा कि खराब दाने को लेकर भी सरकार से परमिशन ली गईर् है और किसानों का कोई पैसा नहीं कटेगा। व्यापारियों की शैड बनवाने की मांग को भी पूरा किया जाएगा। इस संदर्भ में अधिकारियों को एस्टिमेट तैयार करवाने के निर्देश जारी किए। फसल के खराबे को लेकर गिरदावरी का काम पूरा हो चुका है।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में स्वच्छ पेयजल, किसानों के लिए विश्राम गृह इत्यादि की बेहत्तरीन व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। बिजली की सप्लाई भी सुचारू रूप से चलनी चाहिए। बारदाने की कोई कमी नहीं हो। धर्म कांटों की व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहनी चाहिए। सबसे बड़ी बात यह है कि उठान और लदान का काम सही तरीके से होना जरूरी है तथा मंडियों में स्थान की कमी नहीं रहे। इस अवसर पर विधायक लीला राम भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि मंडियों में खरीद का कार्य सही होना चाहिए, ताकि किसा