Breaking News

उड़ान भरने के बाद दिल्ली लौटी एयर इंडिया की लंदन फ्लाइट

सुनील दत्त (परवाणू) परवाणू उद्योग संघ द्वारा ग्रीन परवाणू क्लीन परवाणू व ड्रग फ्री परवाणू को लेकर मिनी मेराथन का आयोजन किया गया, जिसमें करीब छेसौ लोगों ने भाग लिया, इसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों व उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया मिनी मेराथन में माईक्रोटैक, इंडसफिनिक्स, एम.टी. ऑटोक्राफ्ट, मोरपेन, माईलस्टोन व अन्य उद्योगों के कर्मचारियों व आईशर, डी.ए.वी. सहित अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया शनिवार सुबह 6 बजे तक लगभग सभी पंजीकृत प्रतिभागी दशहरा ग्राउंड में पहुँच गए थे कुछ प्रतिभागियों का पंजीकरण ग्राउंड में करने के बाद समय से मिनी मैराथन की शुरवात उद्योग संघ अध्यक्ष सुनील तनेजा द्वारा झंडा दिखा कर की गयी दौड़ में शहर के 75 वर्षीय बजुर्ग एस.के सोनी ने जहाँ दौड़ में हिस्सा लेकर युवाओं को सेहत के प्रति प्रोत्साहित किया वहीँ 8 वर्षीय प्रियांशी सोनी ने बच्चों व् युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया यह दौड़ परवानू के सेक्टर 6 तक जाकर वापस सेक्टर 5 दशहरा ग्राउंड तक पहुंची जो की लगभग 7 किलोमीटर का ट्रैक था जिसके लिए पुलिस विभाग द्वारा यातायात व् लायंस क्लब द्वारा प्रतिभागियों के लिए पानी व् जूस के स्टाल लगाए इस आयोजन के मुख्य आयोजक मोरपन लैब्स तथा उद्योग संघ व् ब्लड डोनर सोसाइटी रहे इसमें 18 वर्ष से कम वर्ग में लड़कियों में प्रियांशी प्रथम, मुस्कान द्वितीय ,व् आरुषि तीसरे स्थान पर रहीं इसी वर्ग में लड़कों में प्रिंस शेराष्वत प्रथम , सुमित ठाकुर द्वितीय , व् मोहित ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे 45 वर्ष से अधिक उम्र में महिलाओं में प्रीती सूद प्रथम , पूजा शर्मा द्वितीय , व् तृतीय स्थान पर कान्ता कपूर रही वहीँ पुरुषों में मनोहर लाल प्रथम , रूप चाँद द्वितीय व् ज्ञान चाँद तीसरे स्थान पर रहे 18 से 45 वर्ष के वर्ग में पुरुषों में सुधांशु सहगल प्रथम , दीपक द्वितीय तथा रिंकू तीसरे स्थान पर रहे सभी विजेताओं को उद्योग संघ की ओर से मैडल , स्मृतिचिन्ह व् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सुनील तनेजा ने कहा की उद्योग संघ द्वारा विचार किया जा रहा है की इस आयोजन को हर वर्ष किया जाये इस अवसर पर उद्योग संघ के अध्यक्ष सुनील तनेजा , महासचिव सार्थक तनेजा , माइक्रोटर्नर के चेयरमैन अनिल सहगल , संजीव कटोच, पुलिस विभाग , लायंस क्लब , आतम एसोसिएट , ब्लड डोनर सोसाइटी के सदस्य मौजूद रहे।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share