नई दिल्ली: एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह भारतीय वायुसेना के अगले प्रमुख होंगे. एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह फिलहाल वायुसेना में उप-प्रमुख के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह 30 सितंबर 2024 को वायुसेना प्रमुख का पद संभालेंगे. वो वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी की जगह लेंगे.
एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह का जन्म 27 अक्टूबर सन 1964 को हुआ था. वह 1 फरवरी 2023 से भारतीय वायुसेना में बतौर उप प्रमुख अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह ने अपने सर्विस के दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. वह 21 दिसंबर 1984 को वायुसेना एकैडमी में तैनात हुए थे. वह वायुसेना में बीते 38 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं.