राजनीतिक दलों के इकठ्ठा होने वाले अभय के बयान पर बोले अजय।
कहा अभय चौटाला तो एक हफ्ते से देश में ही नही है।
फिर संभलते हुए कहा- अभय से पूछो कभी जेल गया है क्या।
और अगर जाना भी पड़े जेल तो क्या हो गया।
अभय चौटाला ने कहा था अगर सभी राजनीतिक दल इकठ्ठा नही हुए तो जेल में बैठकर करनी पड़ेगी राजनीति।
ओमप्रकाश चौटाला को एचसीएस मामले में मिली क्लीन चिट पर भी बोले अजय।
कहा- जिसमे निर्दोष होंगे तो क्लीन चिट मिलेगी ही।
अजय ने कांग्रेस पर भी बोला हमला।
कहा- कांग्रेस के साथ जनता ने किया भेदभाव।
जनता ने नही दिया कांग्रेस को वोट।
कांग्रेस विधायकों के भेदभाव के आरोपों पर बोले रहे थे अजय।
अजय ने कहा हर विधायक को 25 करोड़ दिए हैं। एस्टीमेट बनवाकर काम क्यों नही करवाते कांग्रेस विधायक।
झज्जर के व्यापार मंडल के प्रधान व व्यापारी मिले अजय चौटाला से शहर के विकास कार्यों को लेकर की गई बात
जेजेपी पार्टी के सुप्रीमो अजय चौटाला ने झज्जर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह से फोन पर ही बात कहा जल्द ही होगा समस्या का समाधान
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला का बहके बहके बोल सामने आये हैं। अभय चौटाला के बीजेपी को हराने के लिए सभी राष्ट्रीय दोनों के एक साथ आने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय चौटाला बोले कि अभय चौटाला तो 1 हफ्ते से देश में ही नहीं है। इतना ही नहीं संभलते हुए अजय चौटाला ने कहा कि अभय चौटाला से पूछो क्या कभी वह जेल गए हैं और अगर जेल जाना भी पडे तो क्या हो गया। दरअसल जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला झज्जर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए। कुछ दिन पहले इनेलो नेता अभय चौटाला का एक बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी को हराने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आना होगा, नहीं तो जेल से ही करनी पड़ेगी। इस बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अजय चौटाला ने यह बहका बहका बयान दिया है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को एचसीएस मामले में क्लीन चिट मिलने के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि निर्दोष होंगे इसीलिए क्लीन चिट मिली है। जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला ने यहां कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। कांग्रेस विधायकों द्वारा भेदभाव करने के आरोप के सवाल पर जवाब देते हुए अजय चौटाला ने कहा कि भेदभाव तो प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के साथ किया है। जो कांग्रेस को वोट ही नहीं दिया। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार ने सभी विधायकों को 25- 25 करोड़ रुपए की ग्रांट की है। ऐसे में कांग्रेसी विधायक एस्टीमेट बनवा कर लोगों के काम क्यों नहीं करवा रहे।
जेजेपी प्रमुख अजय चौटाला ने झज्जर जिले के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की ओर पार्टी संगठन को मजबूत करने के निर्देश भी दिए।
झज्जर में जेजेपी पार्टी के सुप्रीमो अजय चौटाला से मिलने के लिए झज्जर शहर के व्यापार मंडल के प्रधान व व्यापारी शहर की समस्याओं को लेकर मिले और कहा कि जल्द से जल्द अधिकारियों द्वारा इन समस्याओं का कराया जाए निदान काफी लंबा समय हो चुका है शहर में छोटी-छोटी समस्याएं हैं उनको आज तक अधिकारियों द्वारा पूरा नहीं कराया गया है लेकिन अजय चौटाला ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह से फोन पर बात हो चुकी है और जल्द ही शहर की समस्याओं का हो जाएगा समाधान
.