Breaking News

पीजीआई एमटीयू के चुनाव मे अजय कुमार झा की टीम की जीत

19 मई 2023 को पीजीआई एमटीयू चुनाव अजय झा टीम ने बडे अंतर से सुशील कुमार बतान की टीम को हराया।
विजेता टीम से अजय झा ने सभी टेक्नोलॉजिस्ट को धन्यवाद् करते हुए कहा – यह पीजीआई के इतिहास में पहली बार हुआ है, सभी मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के सहयोग ने आज नया इतिहास रच दिया है, लंबे समय से पदासीन सहयोगियों ने कार्य क़ो जहाँ अधूरा छोडा है हम उसे शीघ्र पूर्ण करने को प्रतिबद्ध हैं, उनकी लंबी लड़ाई की हम प्रशंसा करते हैं किन्तु न्याय मे देरी अन्याय कहा जाता है।
सभी साथियों ने हमें समर्थन देकर एक खास लॉबी के अहंकार और बादशाहत को समाप्त किया है।

अजय झा पैनल में अजय झा प्रेसिडेंट (कार्डियोलॉजी) , अमर कबीर सिनियर वाइस प्रेसिडेण्ट (रेडियोथेरापी), आदित्य नागरथ वाईस प्रेसिडेंट (रेडियोलॉजी), अजय अत्री जेनरल सेक्रेटरी (ट्रांसफ्यूजन मिडिसिन), मति तृप्ता कुमारी एडिशनल सेक्रेटरी जनरल (फार्माकोलॉजी) , कौशल सिंह ‘सुमन’ ज्वाईंट सेक्रेटरी (ब्लड बैंक), सुनील कुमार ऑर्गनाईजिंग सेक्रेटरी (कॉलेक्शन सेंटर), गुरप्रीत सिंह फाईनेंस सेक्रेटरी (हिस्टोपैथलॉजी) को चयनित किया गया है.।
अजय झा पैनल को 251 मत प्राप्त हुए वही सुशील वतान (मुञ्जाल ग्रुप) को 202 मत प्राप्त हुए, इस प्रकार 49 मत के बड़े अंतर से अजय झा टीम की विजय हुई।
चुनाव प्रक्रिया मुख्य निर्वाचक अधिकारी भूपिन्दर सिंह टेक्निकल अस्टिटेंट (कार्डियोलॉजी) के निर्देशन मे सफलता पूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

About ANV News

Check Also

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में जान गंवाने वाले कीमती लोगों को बचाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ के गठन की घोषणा की

अमरगढ़ (मलेरकोटला), 9 जूनपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में सड़क हादसों में जान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share