सरकाघाट। विश्व हिंदू परिषद की ओर अयोध्या से चली को देश के हर हिंदू के घर में पहुंचाया जा रहा है इसी कड़ी में बुधवार यानी आज अक्षत कलश यात्रा का डबरोग में पहुंचने पर नैना माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया उसके बाद अक्षत कलश यात्रा को लोगों द्वारा शोभा यात्रा निकाल कर सरकार घाट बाजार में स्थित शिव मंदिर में लाया गया। इस कलश यात्रा का उद्देश्य लोगों को 22 जनवरी के बाद अयोध्या आने का प्रत्येक हिंदू परिवार को निमंत्रण देना है आज के बाद इस कलश यात्रा को सरकाघाट नगर के हर वार्ड में ले जाया जाएगा तथा घर-घर पहुंचाया जाएगा उसके बाद 22 जनवरी को सरकाघाट शहऱ में भी एक लाइव कार्यक्रम दिखाया जाएगा। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला सरकाघाट के संयोजक प्रकाश ठाकुर नगर कार्यवाह अंकित सहकारी बाग कमलेश परवारी,परवारी पवन ठाकुर रूपलाल महिला मंडल डबरोग, लाका, टटीह, बैहड, जमसाई के महिला मंडलों सहित सरकाघाट नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Tags Akshat kalash Yatra Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh sarkaghat Vishwa Hindu Parishad
Check Also
दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …