(सूभाष चंदेल)- जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत बैहल के अंतर्गत पड़ने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहल में डी वार्मिंग डे मनाया गया,डी वार्मिंग डे के अंतर्गत आज स्कूल के विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट दी गई।
इन टेबलेट को देने का उद्देश्य बच्चों में होने वाले पेट के रोग जिसमें पेट में कीड़े होना या पेट में किसी तरह की और बीमारी का होना जिनका मुख्य कारण पेट में होने वाले कीड़े ही होते हैं उनसे बच्चों को बचाना है और एक स्वस्थ भविष्य की सृजना करना हे।
पेट में पाए जाने वाले यह इन कीड़ों की वजह से जहां बच्चों का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है वहीं उनकी शारीरिक वृद्धि में भी बाधा उत्पन्न होती है इसलिए सरकार की ओर से एल्बेंडाजोल टेबलेट हर बच्चे को मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है।