हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े हस्पताल IGMC में लोगो को पैसे जमा कराने के लिए लंबी लाइनों में खड़े रहने की समस्या से निजात मिलने जा रही है । IGMC प्रशासन हस्पताल के सभी कैश काउंटर को कैश लेस करने जा रही है इसको लेकर प्रशासन ने अस्पताल में स्थित SBI बैंक की शाखा से टाइअप कर लिया है जल्द ही लोगो को IGMC में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलने वाली है इसको लेकर शुक्रवार को IGMC प्रशासन की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी है ।
IGMC हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा हस्पताल है ऐसे में यहां प्रदेश भर के लोग पहुंचते है जिससे लोगो को फीस जमा कराने के लिए लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है इसी के साथ इसी भीड़ में शातिर भी लोगो की जेब पर हाथ साफ करने के लिए घात लगाए बैठे रहते थे IGMC में जेब कटने की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती थी लेकिन IGMC के ऑनलाइन पेमेंट के फैसले के बाद अब इन सभी दिक्कतों से लोगो को छुटकारा मिलने वाला है