काज़ा। जिला लाहौल स्पीति के स्पीति खंड में चल रहे विकास कार्यों और बीस सूत्रीय कार्यक्रम तथा वाइब्रेंट विलेज सहित अनुच्छेद 275 के तहत चल रही स्कीमों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने की। बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि लाहुल स्पीति में भौगोलिक स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण है और यहां पर काम करने का समय भी कुछ ही महीने का होता है। ऐसी परिस्थितियों में विकास कार्यों को कम समय में पूरा करने की दिशा में सभी विभाग कार्य करें।
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, जल जीवन मिशन और वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट कम से कम में तैयार करें। इसके साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष के प्लान बनाने का कार्य एडवांस में करना शुरू कर दें। जिलाधीश ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों को आदेश दिए कि विभाग के भीतर निरंतर समीक्षा बैठकें आयोजित करके क्रियान्वयन को प्रभावी बनाएं। उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए कि अपने अपने विभाग में लंबे समय से लंबित मामलों को शीघ्र पूरा करें। बैठक के दौरान एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी सहित अन्य सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।