चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एचएस लकी ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर अपना निजी मकान उनके नाम पर हस्तांतरित करने का आग्रह किया है उन्होंने कहा है कि आप जब चाहे मेरे मकान में आकर रह सकते हैं मुझे इससे अत्यंत प्रसन्नता होगी उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने एक राजनीतिक साजिश के तहत मानहानि केस किया और उसके बाद उनकी सदस्यता रद्द करा दी गई और आवंटित किया गया मैं सरकारी आवास भी वापस ले लिया गया है

आपसे आग्रह है कि मैं एच एस लक्की, मकान नं0 1146, सेक्टर 8 सी, चंडीगढ़ का अपना निजी मकान आपके नाम हस्तांतरित करना चाहता हूं। आपसे आग्रह है कि आप जब से चाहे मेरे इस मकान में आ कर रह सकते है, मुझे इससे अत्यंत प्रसन्नता होगी।