प्रदेश के अंदर पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए जो भी अभियार्थी जाने है उनके लिए सरकार के द्वारा 2 तारीख और 3 -7-2022 को प्रदेश की सभी साधारण HRTC की बसों में राज्य से या राज्य के बाहर से आने वाले बच्चों के लिए निशुल्क यात्रा (आने और जाने) के आदेश दिए है|
जिसके लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय आदरणीय श्रीमान जयराम ठाकुर जी और माननीय परिवहन मंत्री आदरणीय श्रीमान विक्रम सिंह ठाकुर जी का बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूं ।
इस यात्रा के दौरान अभियार्थी को केवल मात्र अपना एडमिट कार्ड ही दिखाना है जहां से वह आए हैं वहां पर वापस जाने के लिए उनसे कोई भी किराया एचआरटीसी नहीं लेगी! इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है सभी लोगो तक यह संदेश पहुंचे ऐसा आग्रह है।