कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो चंद्र कुमार ने आज शुक्रवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत सपैल तथा कटोरा पंचायतों में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले जनता को जो 10 गारंटियां दी है उन्हें धरातल पर लागू करने की शुरुआत कर दी है तथा पांच वर्ष के भीतर सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है सभी विभागों से रिक्त पदों की रिपोर्ट मांगी गई उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहली गारंटी के तहत कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दी उसे पहली अप्रैल से पूरी तरह लागू कर दिया है। जिससे प्रदेश के 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन पाने का अधिकार प्राप्त हुआ है। कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार सभी पात्र महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से प्रतिमाह 1500 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके तहत प्रथम चरण में इस वर्ष प्रदेश की 2 लाख 31 हज़ार पात्र महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर कृषि मंत्री के लोगों की समस्याएं भी सुनी उनका मौके पर निपटारा किया
