(प्रदीप साहू)
चरखी दादरी शहर में सीवरेज व पेयजल समस्या जैसी लंबीत शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने पर डीसी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द समाधान होने का आश्वासन दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग में नगर पार्षदों ने जमकर बवाल काटा। सीवरेज व पेयजल समस्या को लेकर अधिकारियों पर कारवाई न करने के आरोप लगाएं। वही डीसी प्रीति ने जन स्वास्थ्य विभाग के एक्शन पर धारा 133 के तहत कारवाई करने के आदेश भी दिए। शहर में कितनी जगह पीने के पानी की समस्या है उसको लेकर 24 घंटे के अंदर है रिर्पोट मांगी। सीवरेज समस्या को भी एक सप्ताह के अंदर दूर करने के आदेश दिए है। पार्षदों का कहना है कि बार-बार अधिकारियों को सीवरेज व पेयजल समस्याओं के बारे में अवगत करवाया जाता है वाबजूद उसके कोई कारवाई नही की जाती।