36वे अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में कला और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है । हस्तशिल्प मेले में जहा एक और लोग अपनी अपनी कला से लोगो को रूबरू करा रहे है तो वही सिक्कों का शौकीन एक व्यक्ति भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।
हिसार के रहने वाले विजेंद्र सिंह इस बार अपने अनूठे शौक को लेकर सूरजकुंड मेले में पहुंचे हैं। दरअसल विजेंद्र को पुराने सिक्के और नोटों के संग्रह का शौक है । इन्हें जहां यह सिक्के और नोट दिखाई दे जाते हैं यह किसी भी तरह से उसे हासिल कर लेते हैं । लोग भी इनके शौक की अहमियत को समझते हुए इन्हें वह सिक्के और नोट दे देते हैं । विजेंद्र सिंह के मुताबिक शौक की कोई कीमत नहीं होती है इसलिए वो किसी भी कीमत पर उन्हें हासिल कर लेता है । उनके पास न केवल आजादी के बाद से बल्कि आजादी के पहले के सिक्कों का भी संग्रह है । और इसी कलेक्शन को देखने के लिए उनके स्टाल पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है । इस मौके पर सिक्कों के शौकीन विजेंद्र ने बताया कि उन्हें कब और कैसे शौक लगा और उनके पास कब से और कब तक के सिक्के है ।
मेले में सिक्को के इतने पुराने कलेक्शन को देखने और खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई है । सिक्को के शौकीन स्टॉल पर पहुंच रहे हैं और उनके बारे में पूछताछ कर रहे हैं वहीं कुछ शौकीन इन सिक्कों को खरीद भी रहे हैं ।