इन दिनों जो बवाल कोल्डप्ले नाम ने काटा हुआ है, उसके बारे में तो आपने भी सुन ही लिया होगा. कोल्डप्लेड बैंड का जुनून लोगों के सिर पर ऐसा चढ़ा कि अब तक इंटरनेट की पूरी दुनिया ही हिली हुई है. आलम ये है कि भारत का मशहूर टिकट प्लेटफॉर्म का तो कुछ देर के लिए डिब्बा ही गोल हो गया. जी हां ये सब हुआ मशहूर बैंड कोल्डप्ले के उस कांसर्ट के लिए, जो भारत में होना जा रहा है. कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का टिकट लेने के लिए लोग बड़ी उम्मीदों के साथ टिकट सेलिंग प्लेफॉर्म पर पहुंचे मगर वहां लोगों की किस्मत ही दगा दे गई. हुआ ये कि एक साथ इतने लोग टिकट खरीदने लगे कि टिकट बेचने वाली वेबसाइट ही क्रैश हो गई. वेटिंगलिस्ट इतनी लबी थी कि लोग बहुत देर तक टिकट के लिए माथापच्ची करते हुए मगर टिकट फिर भी ना मिले. आखिर में लोग थक हारकर टिकट टिकट सेलिंग प्लेटफॉर्म पर भी भड़ास निकालने लगे. केवल 30 मिनट के भीतर, ब्रिटिश रॉक बैंड के शो के सभी टिकट बिक गए. हालांकि टिकट की भारी डिमांड को देखते हुए आयोजकों ने भी दो की बजाय तीन शो करने का ऐलान कर दिया है.
शुरुआत में टिकटों की कीमत ₹2,000 से ₹35,000 के बीच रखी थी, लेकिन इसके तुरंत बाद, Viagogo जैसे रीसेल प्लेटफ़ॉर्म ने उन्हें ₹10 लाख तक में लिस्ट कर दिया. इन प्लेटफ़ॉर्म पर ₹12,500 का टिकट ₹3.36 लाख से ज़्यादा में बेचा जा रहा था, जबकि स्टैंडिंग टिकट, जिसकी कीमत मूल रूप से ₹6,450 थी, उसे ₹50,000 तक में बेचा जा रहा था. कोल्डप्ले टिकटों की कालाबाजारी पर एक शख्स ने कहा कि जिसकी कीमत मूल रूप से ₹6,500 थी, उसे ब्लैक में ₹50,000 से ज़्यादा में बेचा जा रहा है. बैंड ने टिकट की कीमतें तय करने का आदेश दिया है, ताकि लोगों को टिकट खरीदने का उचित मौका मिल सके. लेकिन भारत में, सब काम नहीं करता.
नोएडा की रहने वाली दिशा को कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस देखने की तमन्ना थी. लेकिन टिकटों की इतनी मारामारी में उन्हें भी टिकट नसीब नहीं ंहो सकी. उन्होंने बताया कि टिकट लेने के लिए दिशा और उसके दोस्तों ने एक साथ कई सिस्टम पर लॉगइन किया हुआ था. लेकिन जैसे ही टिकट की सेल शुरू हुई वैसे ही एरर आना शुरू हो गया. कई बार कोशिश करने पर भी मेरा वेटिंग साढ़े पांच लाख के ऊपर था. पहले 18 और फिर 19 तारीख की टिकट सेल हो गई. इसके बाद 21 तारीख के लिए टिकट की बिक्री शुरू हुई जिसमें वेटिंग 99 लाख के ऊपर चली गई. दिशा अपने चेहते बैंड का टिकट ना मिल पाने पर काफी निराश है, उनका कहना है कि पहली बार इंडिया में कोल्डप्ले हो रहा है, क्योंकि वो हमेशा बाहर परफॉर्म करते हैं. इस लिहाज हमारा लिए अच्छा मौका था, लेकिन मैं बदकिस्मत रही. हालांकि दिशा के दोस्तों को टिकट का कोल्डप्ले का टिकट मिला गया.