जीरकपुर
नगर काउंसिल जीरकपुर में सफाई कर्मचारी संघ द्वारा आज संविधान के संस्थापक डॉ भीम राव अंबेडकर की 132वीं जयंती सभी पदाधिकारियों व अन्य लोगों के सहयोग से मनाई गई। नगर काउंसिल जीरकपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र विधायक कुलजीत सिंह रंधावाअतिथि के रूप में उपस्थित हुए और कार्यालय में स्थापित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि बिना सशस्त्र संघर्ष के भी विजय प्राप्त की जा सकती है। जिसे बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर ने सिद्ध कर दिखाया है कि कलम की ताकत से हक लिया जा सकता है। इस बात पर बल दिया कि संघर्ष के सिद्धांत को पढ़िए, जुड़िए और अपनाकर हमें आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाना चाहिए शिक्षित समाज ही अपने अधिकारों की रक्षा कर सकता है और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर उत्पीड़न के खिलाफ लड़ सकता है। डॉ अंबडकर ने न केवल किसी समाज के लिए बल्कि हर वर्ग और जाति के लोगों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ी और सभी को समान अधिकार दिए। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप सूद,अध्यक्ष रविंदर पाल सिंह कुकी, नगर काउंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी रवनीत सिंह, एसडीओ सुखविंदर सिंह, अधीक्षक बलविंदर सिंह, भारती किसान यूनियन कादियां के जिलाध्यक्ष राजिंदर सिंह ढोला, पार्षद नवतेज सिंह नवी (कांग्रेस), पार्षद नवजोत सिंह (आप), समाज सेवी राज कुमार भूड़ा, हरजिंदर सिंह भूड़ा, पाल सिंह, सामान्य भूमि संरक्षण समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह नगला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी व समाजसेवी मौजूद थे.संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे। जब रंधावा ने कहा कि पंडाल में मौजूद लोग अपने जूते उतार दें और बाबा साहब को सम्मान देने के लिए प्रतिमा के पास आएं। डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा का विधिवत उद्घाटन करने से पहले विधायक रंधावा ने पंडाल में बैठे सभी लोगों से अपील की कि बाबा साहब का सम्मान करने के लिए हमें अपने जूते उतारकर मूर्ति के पास आना चाहिए। विधायक की इस अपील के बाद सभी लोग पंडाल से बाहर अपने जूते उतार दिए और प्रतिमा के पास पहुंचे और पुष्प अर्पित किए। उन्होंने डॉ. बीआर अंबेडकर की 132वीं जयंती पर लोगों को बधाई दी।