(रितेश चौहान)- बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर मिशन कमेटी की ब्लाक स्तरीय वैठक ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन सजाओपिपलू में सम्पन्न हुई। इस वैठक में कमेटी के करीव तीन दर्जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अध्यक्ष ने सभी स्वागत किया और मिशन की गतिविधियों से अवगत करवाया और अगामी रणनिति के वारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह संगठन गैर राजनीतिक है और राजनीति से कोई लेना देना नही होगा।
यह सगठन समाज में गरीब व असहाय लोगों के बच्चों को शिक्षा करने के लिए निशुल्क शिक्षा प्रदान करवाने की व्यवस्था करेगा। और अनुसूचित वस्तियों में जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे और समाज मे तेजी से फैल रहे अंध विश्वास व पाखड़वाद को लेकर लोगों को जागरुक किया जाएगा ताकि समाज को अन्धविश्वास व फिजूल खर्चे से बचाया जा सके। इसके अलावा कमेटी ने प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग की है कि 2011 में तत्कालीन सरकार ने भारत रतन वावा साहव डॉ भीम राव अम्बेडकर के नाम पर जो भवन बनाए है उन भवनों को अनुसूचित जाति वर्ग के पंजीकृत संगठनों के सपुर्द करे ताकि उन भवनों का रख रखाव ठीक से किया जा सके।
उन्होंने कहा की धर्मपुर ब्लॉक मे जो अम्बेदकर भवन 2011 मे सजायो पिपलू में बनाया गया है उसका रख रखाव धर्मपुर के अनुसूचित वर्ग को न देकर किसी ओर के हाथों दे दिया हैं जो इस वर्ग के साथ अन्याय है उन्होंने स्थानीय विधायक चन्द्रशेखर से आग्रह किया है कि शीघ्र अतिशिघ्र इस भवन को अनुसूचित कमेटी के हाथों सोंपा जाये। और यह क्रम पुरे प्रदेश में आरम्भ करके वहां कि स्थानीय अनुसूचित वर्ग की पंजीकृतं कमेटियों के हाथों मे दिए जाए हैं।
इस मौके पर फिंकू राम, रतन चंद, सुरेश कुमार, मनोज, पवन प्रेमी, चमनलाल, हेमराज, नानक चंद भारद्वाज, राजमल, सोहन सिंह, बलदेव, हेमराज, अमित, दूनिचंद, सुरेन्द्र, कृष्ण चंद, जगदीश, विमला देवी, रेखा देवी, जमना देवी, रीता देवी, रीना देवी, मंजू, निर्मला, चेतना, गीता आदि उपस्थित रहे।