युवा कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव अमित पठानियां का नूरपुर की अपनी गृह पंचायत पंजाहडा में पहुँचने पर हुआ जोरदार स्वागत | कांग्रेस के मंच पर भाजपा के पदाधिकारी द्वारा की गई नारेबाजी बनी चर्चा का विषय | मंडल भाजपा नूरपुर के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने न केवल शिरकत की बल्कि आर एस बाली और अमित पठानियां के समर्थन में जमकर की नारेबाजी
एंकर-युवा कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव अमित पठानियां शनिवार को नूरपुर की अपनी गृह पंचायत पंजाहडा में पहुंचे तो उनके स्वागत के कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे और उनका गरमजोशी से स्वागत किया गया ।
मंच पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव रघुवीर बाली सहित अनेक कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान मंडल भाजपा नूरपुर के एक वरिष्ठ पदाधिकारी(जेडी ठाकुर) ने न केवल शिरकत की बल्कि आर एस बाली और अमित पठानियां के समर्थन में जमकर नारेबाजी की । इस दौरान कांग्रेस के मंच पर भाजपा के पदाधिकारी द्वारा की गई नारेबाजी चर्चा का विषय रही।