नूरपूर : आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए देश भर में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाकर देश के कोने कोने से मिट्टी को अमृत कलश में एकत्रित किया जा रहा है इस मद्देनजर नूरपूर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पठानिया के दिशा-निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लौहारपुरा पंचायत ने घर घर जाकर माटी कलश में एकत्रित की। (Himachal News)
भाजपा कार्यकर्ता बलविंदर सिंह जोनू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नूरपूर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पठानिया के दिशा-निर्देश पर नूरपूर की पंचायतों में घर घर जाकर एक चुटकी माटी कलश में इकट्ठा कर रहे हैं यह जो माटी है भारत की स्वतंत्रता, एकता अखंडता में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों नायकों के लिए यह अमृत वाटिका का निर्माण करेगी और वीर सपूतों के लिए श्रद्धांजलि होगी। (Himachal News)