Breaking News

अमृतकाल का पहला बजट सामाजिक सुरक्षा किसान और गरीब कल्याण को होगा समर्पित

भारत को पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के पीएम मोदी के सपने को साकार करेगा हरियाणा: डा. संजय शर्मा

चंडीगढ़, 18 फरवरी। मनोहर सरकार का आजादी के अमृतकाल का पहला बजट सामाजिक सुरक्षा, किसान और गरीब कल्याण को समर्पित होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जो वित्त मंत्री भी हैं सभी वर्गों का अपने बजट में ख्याल रख रहे हैं। भाजपा हरियाणा प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डा. संजय ने कहा कि प्रदेश सरकार के 2023-24 के बजट में कौशल विकास, रोजगार सृजन, युवा सशक्तिकरण पर भी विशेष फोकस रहेगा और यह बजट एक संतुलित और समावेशी बजट होगा।
मीडिया प्रमुख ने बताया कि पीएम मोदी का भारत की अर्थव्यवस्था को 2024 तक 5 ट्रिलियन डाॅलन बनाने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री के इस विजन को प्राप्त करने में हरियाणा अपना पूरा योगदान देगा। श्री शर्मा ने कहा कि किसी भी राज्य के लिए उसका आम बजट बेहद महत्वपूर्ण विषय होता है। आने वाले बजट में मनोहर सरकार ने सभी वर्गों के विकास के साथ ही उनका कल्याण सुनिश्चित हो इसके लिए प्री बजट परामर्श बठकें कराई हैं। स्टेक होल्डरों के साथ-साथ आम लोगों के सुझाव भी लिए गए हैं ताकि बजट समावेशी बन सके।
डा. संजय शर्मा ने कहा कि बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ शिक्षा, रोजगार, सृजन, सामाजिक कल्याण, सहित सभी क्षेत्रों में संतुलन होगा। विकास के साथ-साथ सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित हो यही सरकार का प्रयास रहेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने वर्ष 2023 को अंत्योदय वर्ष घोषित किया है। बजट में समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।

निराश विपक्ष को हरियाणा की प्रगति अच्छी नहीं लगती: शर्मा

डा. शर्मा ने बताया कि निरोगी हरियाणा के लिए प्रदेश सरकार ने चिरायु कार्ड जैसी योजना शुरू करके गरीबों को चिरंजीव किया है। मनोहर सरकार ने 1 लाख 21 हजार बीपीएल कार्डघारकों को दोबारा जोड़ा है ताकि कोई लाभार्थी सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे। श्री शर्मा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अब विपक्ष सकारात्मक नहीं नकारात्मक राजनीति करने पर उतर आया है। निराश विपक्ष को हरियाणा की प्रगति भा नहीं रही हैं, इसलिए अब कांग्रेस के झूठे आरोपों पर हरियाणा की जनता भी भरोसा नहीं करती

About ANV News

Check Also

फ्रैंकोफोनी वीक” फ्रेंच भाषा और संस्कृतियों का त्योहार है

फ्रैंकोफ़ोनी वीक को चिह्नित करेगी फिल्म-स्क्रीनिंग, आर्ट वर्क डिस्प्ले 25 तारीख को सात फ्रेंच भाषी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share