Breaking News

बास माइनर में डूबने से एक 11 वर्षीय नाबालिग की मौत

एंकर हांसी की बास माइनर में डूबने से एक 11 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई मृतक की पहचान सफीदों मंडी के गांव अंटा के रहने वाला निहाल के रूप में हुई है मिली  जानकारी के अनुसार गांव बास माइनर में इस नाबालिग का शव तैरता हुआ आया जिसके बाद आसपास के -लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को माइनर से  व हांसी के नागरिक हस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के जांच अधिकारी विजेंदर कुमार ने  बताया कि बाद मृतक सफीदों मंडी के गांव अंटा का रहने वाला 11  वर्षीय निहाल है। मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ घर से नहर पर गया था। जिसके बाद उसका पता नही चला जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी के तहत मामला दर्ज कर निहाल की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस  से उनको पता चला कि उनके बेटे की मौत नहर में डूबने से हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव पोस्टमार्टंम करवा रहे है हांसी से केशव धमीजा की रिपोर्ट 

About ANV News

Check Also

आईवीवाई अस्पताल, अमृतसर ने गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू किया

आईवीवाई अस्पताल, अमृतसर ने शनिवार को गुर्दा प्रत्यारोपण सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share