आज हिमाचल महासभा (रजी॰)चण्डीगढ़ द्वारा एक शिष्टमण्डल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती के कुशल नेतृत्व में माननीय जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के चण्डीगढ़ प्रवास के दौरान एक अनौपचारिक भेंटवार्ता कि व हिमाचल कि शान हिमाचली टोपी पहना कर पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरा पण्डाल सिद्ध बाबा बालक के जयघोष जयकारों से गूँज उठा।पदाधिकारियों द्वारा रमेश सहोड़, सैक्ट्री जनरल हिमाचल महासभा को चण्डीगढ़ प्राँत का राज्य सचीव, भारतीय जनता पार्टी नियुक्त करने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद किया गया। इसके साथ हिमाचल महासभा द्वारा बड़े समय से हिमाचली भवन सम्बन्धित लम्बित माँग के लिए माननीय नड्डा को माँगपत्र सौंपा व महासभा द्वारा समय समय पर हिमाचल हित व समाज कल्याण सम्बन्धित कार्यों से अवगत करवाया ।जिसे माननीय नड्डा ने बड़े ध्यानपूर्वक सुना और खुले मन से प्रशंसा की और महासभा की जायज माँग के लिए हिमाचल महासभा को आश्वस्त किया।इस दौरान महासभा के लगभग 85 पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस कार्यक्रम में शिरक्त की।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh
Check Also
दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?
दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …