Breaking News

यमुनानगर के बिलासपुर से सढौरा रोड पर कुराली बस अड्डे पर चेरी से भरा ओवरलोड ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया  

यमुनानगर के कस्बा बिलासपुर से सढौरा रोड पर कुराली बस अड्डे पर चेरी से भरा ओवरलोड ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया।  जिस कारण बिलासपुर साढ़ौरा रोड पर जाम की स्थिति बन गई। ट्राला सड़क के बीचों बीच पलटा जिस कारण कोई भी वाहन आगे नहीं जा सका और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बातचीत करते हुए वाहन ट्राला के ड्राइवर दिलशाद ने बताया कि वह ट्राले को सरदेडी गांव से चेरी लोड करके ला रहा था जिसे वह उत्तर प्रदेश  में ले जा रहा था। रास्ते में कुराली बस अड्डे पर ओवर लोड होने के कारण ट्राला पलट गया,जिससे रास्ते में बहुत लंबा जाम लग गया। दुर्घटना में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है । लेकिन ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रेक्टर ट्राली को साइड में किया ।  जिससे वाहनों की आवजाही दोबारा से शुरू हो गई  । गनीमत रही की हादसे के समय ट्रैक्टर के आगे पीछे कोई वाहन नही था नही तो कोई भी भयानक हादसा हो सकता था।

About ANV News

Check Also

Haryana News

Faridabad News: गांधी जयंती के उपलक्ष में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का किया आयोजन

फरीदाबाद बल्लभगढ़ विकासखंड पंचायत कार्यालय में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में मेरी माटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share