शिमला। शिमला में शिव बावड़ी मंदिर समरहिल के हादसे के घटनास्थल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल (डॉ) धनी राम शांडिल के साथ दौरा किया और इस हादसे में अपनों को खोने वाले सभी लोगों के घर जाकर उनसे मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बँधाया। आनंद शर्मा ने प्रभावित परिवारों के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार एवं कांग्रेस हर प्रकार से प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्होंने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ धनी राम शांडिल ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित सभी परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि यह त्रासदी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी जिसमें जानमाल का काफी नुकसान हुआ। इस दौरान उन्होंने प्राप्त मांगों को भी पूरा करने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनीत गौतम, जितेंद्र ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
