प्रदेशभर की आंगनवाड़ी वर्करों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज कई जिलों में आंगनवाड़ी वर्करों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। झज्जर में आंगनवाड़ी वर्कर लघु सचिवालय के सामने इकट्ठी हुई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आंगनवाड़ी वर्करों ने सरकार को 1 महीने का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि अगर आने वाली 25 तारीख तक उनकी सभी मांगे पूरी नहीं हुई तो उनका आंदोलन लंबा चलेगा। वे अपनी सभी मांगे पूरी करवा कर रहेंगी।
दरअसल आंगनवाड़ी वर्करों को पिछले 3 से 5 महीने का वेतन नहीं मिला है। आंगनवाड़ी वर्कर बकाया वेतन देने, महंगाई भत्ता देने, वर्दी और स्टेशनरी का पैसा समय पर देने की मांग कर रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर प्रदेशभर की आंगनबाड़ियों को खत्म करने की मंशा रखने का आरोप लगाया है । आंगनवाड़ी वर्करों का कहना है कि सरकार एक तरफ प्ले स्कूल खोल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बाल वाटिका.. तो ऐसे में आंगनवाड़ी कैसे चलेंगी।
बहरहाल समय पर वेतन नहीं मिलने और अन्य मांगे पूरी नहीं होने के कारण आंगनवाड़ी वर्कर बेहद परेशान हैं। अब उन्होंने सरकार को 1 महीने के अंदर सभी मांगे पूरी करने का अल्टीमेटम तो दे दिया है लेकिन सरकार आंगनवाड़ी वर्करों की मांगों की तरफ ध्यान देती है या नहीं। यह देखने वाली बात होगी।