हरियाणा, झज्जर : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले सात रोज से हड़ताल पर बैठे झज्जर नगर परिषद के सफाई कमियों को गुस्सा सोमवार को यहां सांतवें आसमान पर दिखा। सफाई कर्मियों ने अधिकारियों द्वारा चोरी छिपे डोर-टू डोर कर्मियों से उठवाएं जा रहे कूडे से भरी हाथ गाड़ी को उनसे छीन लिया और उसे लाकर परिषद के मुख्य गेट पर डाल दिया। डोर टू डोर कर्मियों ने करीब आधा दर्जन हाथ रेहड़ी से शहर के कई स्थानों से कूड़ा उठावाया था। लेकिन हड़ताल सफाई कर्मचारी पहले से ही ताक पर थे और उन्होंने कूड़े से भरी इन रिक्शा को उनसे छीन लिया और उसे यहां परिषद कार्यालय के बाहर ले आए।
यहां परिषद के मुख्य गेट पर कूड़ा डालने के बाद सफाई कर्मियों ने जमकर परिषद के अधिकारियों को नारेबाजी कर खरी खोटी सुनाई। सफाई कर्मियों का कहना था कि जिस तरह से चोरी छिपे शहर से कूड़ा उठवाने की कार्यवाहीं की जा रही है वह असहनीय है और उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हड़ताली सफाई कर्मियों का नेतृत्व कर रहे प्रधान शिवम चावरिया ने कहा कि अधिकारियों को शर्म आनी चाहिए कि वह भूखे पेट सुबह उठकर शहर की सफाई में लगते है और वह अपने घरों मेें काजू कतली खाते है। लेकिन काम के बदले यदि अपना हक सफाई कर्मचारी मांगते है तो फिर अधिकारी धींगामस्ती करते है। उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक उनकी हड़ताल यूं ही जारी रहेगी।