Breaking News

नाराज कर्मचारियों ने शिक्षा सदन पर प्रदर्शन किया

हेमसा ने लंबित मांगो के समाधान पर निदेशक सेकेंडरी शिक्षा से रिपोर्ट मांगी। संतोषजनक जवाब न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने शिक्षा सदन पर प्रदर्शन किया।

हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) के राज्य प्रधान संदीप सांगवान, महासचिव हितेंद्र सिहाग व कैशियर मुकेश खरब ने आरोप लगाया कि सेकेंडरी शिक्षा निदेशक समस्याओं का समाधान करना तो दूर की बात लिपिक को स्कूल व कार्यलय में क्या काम करना होता है इसको भी अधिसूचित नही किया। बार-बार अपील करने के बाद भी पिछले 7 साल से लिपिको की सिन्योरटी लिस्ट को अपडेट नही किया जा रहा है। प्रमोशन पेंडिंग पड़ी है। पात्र कर्मचारी रिटायर होते जा रहे है। पद खाली पड़े है जिनको धीरे धीरे आर्थिक बचतों के नाम पर खत्म किया जा रहा है। अव्यवहारिक आन लाइन ट्रांसफर पॉलसी से पीड़ित लिपिकों की एडजेस्टमेंट नही की जा रही है। चिराग योजना लागू कर सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है।

हेमसा नेताओ ने कहा कि निदेशक सेकेंडरी द्वारा 3 फरवरी को जारी की गई प्रोसिडिंग में यह कहना कि संस्था के मुखिया द्वारा लिपिक से आवश्यकतानुसार काम लिया जाता है कतई उचित नही है। यह कार्यवाही सरकार के इशारे पर लिपिक के काम को कम आंककर उसे सातवे वेतन आयोग में पे-मैट्रिक्स लेवल-6 में 35400 रुपए के वेतन से वंचित करने की साजिश है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जा सकता। हेमसा ने फील्ड में कार्यरत लिपिक के द्वारा किए जा रहे मुख्य कामो का व्योरा जिसमें स्थापना ,लेखा व समान्य सभी प्रकार के कार्यो के अतिरिक्त , सी एम विन्डो , आर टी आई , डायरी-डिस्पेच सहित आन लाइन सभी प्रकार का कार्य जैसे एचआरएमएस, एमआईएस, पीएफएमएस का काम किया जा रहा है। काम के आधार पर लिपिक को पे-मैट्रिक्स लेवल-6 में 35400 रुपए का वेतन देने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी निदेशक को सौंपा गया।

प्रदर्शन में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि पुरानी पेशन बहाली व सरकारी विभागों के निजीकरण के विरोध में 14 मार्च को आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट इम्प्लाइज फेड्रेशन के आह्वान पर दिल्ली में संसद पर होने वाले प्रदर्शन में हेमसा के कार्यकर्ता बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।

प्रदर्शन को हेमसा के राज्य नेता कमल कांत सहरावत, विजय लाम्बा, अनिता रानी, भूपिंदर शर्मा, सुजान मॉलड़ा, अनिल यादव, बलबीर कुम्हारिया, अरविंद चौहान, राजेन्द्र कुमार, विजेंदर पाल, सतीश वर्मा, राजेश लाम्बा, अनिल सिंगला, उदय भान यादव, लखबीर तंवर, सदा राम यादव, राज पाल कमलजीत बख्तुआ व स्वर्ण सैनी के इलावा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के उप प्रधान विजेंद्र बेनीवाल, पूर्व महासचिव सतीश सेठी व जिला प्रधान श्रवण कुमार जांगड़ा एव सचिव विजय पाल ने सम्बोधित किया।

About ANV News

Check Also

बहादुरगढ़ में बिजली के तार चपेट में आने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है

बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी के पास बाइक सवार दो युवकों पर बिजली का तार टूटकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share