Breaking News

बसें न रुकने से नाराज छात्राओं ने बाढड़ा-जुई मार्ग पर लगाया जाम

बाढड़ा थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को बसों के ठहराव का आश्वासन दे जाम खुलवाया

चरखी दादरी। बसें न रुकने से नाराज छात्राओं ने सोमवार सुबह बाढड़ा-जुई मार्ग पर गोपी अड्डे के पास जाम लगा दिया। बाढड़ा थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को आश्वस्त कर जाम खुलवाया। इससे पहले करीब 30 मिनट तक इस मार्ग पर ट्रैफिक के पहिये थमे रहे।

जाम लगाने वाली छात्राओं ने बताया कि गांव के अड्डे पर चालक रोडवेज बसें नहीं रोकते। इसके चलते वह स्कूल और कॉलेज में देरी से पहुंचती हैं। छात्राओं का आरोप है कि वह जनप्रतिनिधि और रोडवेज अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रख चुकी हैं, लेकिन इसके बाद भी चालकों का रवैया नहीं बदला। उन्होंने कहा कि गांव का अड्डा आने पर चालक बस रोकने की बजाय गति और बढ़ा देते हैं जबकि इस मार्ग पर सवारी वाहन भी कम ही चलते हैं। बसें न रुकने से क्षुब्ध छात्राएं सुबह 9 बजे मुख्य मार्ग पर उतर आईं। इसके पंद्रह मिनट बाद मौके पर पहुंचे बाढड़ा थाना प्रभारी ने छात्राओं को आश्वस्त कर जाम खुलवाया। साथ ही कहा कि बसों की कमी बारे संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात हुई है, जल्द समाधान हो जाएगा।

About sash

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share