Breaking News

 केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन से नाराज

 केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन से नाराज के साथ एक बार फिर अपना विरोध जता रहे हैं दरअसल मामला इस बार कुछ इस तरीके से है कि एमएसपी खरीद पर किसान की गेहूं पर केंद्र सरकार ने कट लगा दिया है सुखी, टूटी कम चमक वाली फसल पर केंद्र सरकार ने कट लगाया है। जिसके खिलाफ अब किसानों ने मोर्चा खोल दिया है किसानों का कहना है कि सरकार किसानों को लूटने का काम कर रही है एक तो मौसम की मां ऊपर से किसानों की मदद करने की बजाय अब सरकार इस तरीके से किसानों के साथ गलत कर रही है ।वहीं किसानों के समर्थन में आढ़ती एसोसिएशन भी उतर आई है।और प्रदेश में कल से गेहूं की खरीद बंद करने का ऐलान कियाहै। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अपनी नोटिफिकेशन वापस नहीं लेती तो किसान एक बड़ा आंदोलन भी कर सकते हैं। अब देखना होगा कि सरकार किसानों की मांग मानती है या किसान कोई बड़ा आंदोलन करेंगे।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share