Breaking News
Haryana News

अनिल विज ने बरवाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम सातरोड कलां के निर्माण कार्य सम्बंधित जानकारी दी|

चण्डीगढ़, 25 अगस्त – हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिज विज ने कहा कि बरवाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम सातरोड कलां और लाडवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य आवश्यक स्वीकृतियां जारी होने के उपरान्त आरम्भ किया जाएगा और इसके लगभग 2 वर्ष में पूर्ण होने की सम्भावना है। विज ने यह जानकारी आज यहां हरियाणा विधानसभा के सत्र के दौरान एक प्रश्न के उतर में दी। (Haryana News)

उन्होंने कहा कि बरवाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम सातरोड कलां के निर्माण के लिए 04 एकड़ भूमि उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की अनुमोदित ड्राईगं लोक निर्माण विभाग (भवन व सड़क शाखा) को कच्चा लागत अनुमान बनाने के लिए भेजी गई है।

इसी प्रकार, उन्होंने कहा कि ग्राम लाडवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग को 12 जुलाई, 2023 को भूमि पट्टे पर दे दी गई है और ड्राईगं तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन व सड़क शाखा) को साईट प्लान बनाने के लिए अनुरोध किया गया है। (Haryana News)

About ANV News

Check Also

Dr. Ashok Tanwar

आम आदमी पार्टी से कैपियन कमेटी के चेयरमैन डॉ. अशोक तंवर आज फरीदाबाद दौरे पर रहे

हरियाणा के फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी से कैपियन कमेटी के चेयरमैन डॉ अशोक तंवर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share