Friday , March 29 2024
Breaking News

अन्न यानि मिलेट्स सेहत व पर्यावरण के लिए लाभकारी

अन्न यानि मिलेट्स सेहत व पर्यावरण के लिए लाभकारी , हरियाणा सरकार हरसम्भव सहायता देने को वचनबद्ध- जे पी दलाल

किसान भवन चंडीगढ़ में 3 दिन का हर‍ियाणा एग्रीकल्चर एक्सपो शुरू, मिलेट्स उत्पादन पर फोकस

कृषि मन्त्री हरियाणा जे.पी. दलाल ने किसान भवन में राइजिगं हरियाणा कार्यक्रर्यम का
उद्घाटन किया
चंडीगढ़ ,
शुक्रवार से किसान भवन में राइजिंग हरियाणा एक्सपो व मिलेट्स एग्री एक्सपोर्ट की शुरुआत हुई । इस मौके पर
प्रगतिशील किसानों व मिलेट्स की खेती कर रहे किसानों को किसान रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया।
कार्यक्रर्यम का उद्घाटन करते हुए हरियाणा राज्य के माननीय कृषिमंत्री ने
एक्सपो आयोजक ग्लोबल मीडिया और राज्य के किसानो को बधाई दी।

एक्सपो की शुक्रवार को शुरुआत की गई. इसकी शुरुआत हर‍ियाणा के कृष‍ि और पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने की. एक्सपो में किसानों के लिए कृषि की अत्याधुनिक तकनीकों पर 3 दिन तक मंथन होगा।
मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व भर में इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स 2023 के आह्वान पर धन्यवाद देते हुए मिलेट्स के किसानों व खेती विरासत मिशन जैसी एनजीओ व आयोजकों को संबोधित करते हुए हरियाणा के के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आह्वान किया कि सभी मिलेट्स के किसान व एनजीओ एक छत के नीचे आएं ताकि सरकार उन्हें हर संभव सहायता दे पाए और भारत में श्री अन्न का अभूतपूर्व विकास हो।

एक्सपो में सक्रिय योगदान दे रहे खेती विरासत मिशन के कार्यकारी निर्देशक उमेंद्र दत्त ने बताया क‍ि “ मिलेट्स उत्पादन एवं इसके मूल्यवर्धन के लिए अभियांत्रिक योगदान ” पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थानों, भारतीय कृषि अनुसंधान के विभिन्न संस्थानों और सब्जेक्ट एक्सपोर्ट मौजूद रहेंगे.
रविवार को मिलेट्स कूकिंग कंपटीशन भी खेती विरासत मिशन की ओर से आयोजित किया जा रहा है जिसमें शहर में मिलेट्स में रुचि रखने वाले सभी शेफ़ को खुला निमन्त्रण है ।

गौरतलब है कि तीन दिवसीय एग्जीबिशन में मिलेट्स हैंडीक्राफ्ट ऑर्गेनिक फार्मिंग त्रिंजन से जुड़े सैकड़ों आर्टिसन भाग ले रहे हैं ।

About admin

Check Also

पेपर मिल उद्योग में एक कामगार की कटिंग मशीन की चपेट में आने से हुई मौत

औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के हरीपुर पेपर मील उद्योग में एक कामगार की कटिंग मशीन की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *