प्रदेश सरकार के बजट में मोहना मार्ग पर एलिवेटेड पुल बनाने के लिए 215 करोड रुपए का प्राविधान करने की बड़ी घोषणा हुई है। एलिवेटेड पुल के बनने से शहर के लोगों को रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी आवागमन सुगम होगा मोहना शहर का सबसे प्रमुख मार्ग है यह बल्लभगढ़ बस अड्डे से चलकर उत्तर प्रदेश के जेवर तक जाता है यही मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग, दिल्ली –वडोदरा –मुंबई एक्सप्रेस वे और कुंडली –गाजियाबाद– पलवल को जोड़ता है इस मार्ग से आईएमटी और करीब 100 गांवो के ग्रामीणों का आवागमन होता है। मोहना मार्ग पर वाहनों की संख्या ज्यादा होने के कारण पंजाबी धर्मशाला से लेकर बस अड्डे तक रोजाना ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है 10 मिनट की दूरी 1 घंटे में तय होती है परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों की इस समस्या को समझा और भविष्य को ध्यान रखते हुए मार्ग पर लोक निर्माण विभाग से एलिवेटेड पुल बनाने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए थे। विभाग ने ₹30लाख की लागत से डीपीआर तैयार की और इस योजना को मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा। अब सरकार ने बजट में योजना को मंजूरी दे दी है जल्दी ही इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी बजट मंजूर होने के बाद शहरवासी खासे खुश है।
