राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक आदर्श पाठशाला बीएसएल प्रोजेक्ट सुंदर नगर कार्यालय में वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर अरुणिमा शर्मा पत्नी संजीव दत्त शर्मा माननीय सदस्य (सिंचाई) बीबीएमबी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l वीके मीणा उप मुख्य अभियंता, अजय पाल सिंह अधीक्षण अभियंता परिमंडल एक, नरेंद्र शर्मा अधीक्षण अभियंता डी पी एच सलापड़, वीके चावला उप मुख्य लेखा अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अतिथियों के रूप में शिरकत की l इस समारोह में अधिकारीगण, अभिभावक गण स्कूल के समस्त अध्यापक गण व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया l शैक्षणिक सत्र 2019-20 से लेकर 2022-23 तक के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि शिक्षा, सह पाठ्यक्रम, खेलकूद व व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों पर उन्हें मुख्य अतिथि, वरिष्ठ अधिकारियों व प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया l आईआईटी, एनआईटी, आईजीएमसी व अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों में चयनित हुए सुमित चौधरी, भव्या, कार्तिक शर्मा व अन्य विद्यार्थियों को स्टार परफॉर्मर कहते हुए सभी ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया l वार्षिक महोत्सव का आरंभ स्वागत गीत से किया गया l ज्योति प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम को सरस्वती वंदना के साथ आगे बढ़ाया गया l विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हनुमान चालीसा, वंदे मातरम, नुक्कड़ नाटक, क्लासिक नृत्य, राधा कृष्ण की रासलीला के साथ-साथ दर्शकों ने राजस्थान का घूमर, हरियाणवी नृत्य, हिमाचल की नाटी और पंजाबी गिद्दे का भी भरपूर आनंद उठाया l
प्रधानाचार्य मनजीत सिंह नारंग जी ने 4 सालों की वार्षिक प्रतिवेदन से सभी को अवगत कराया l अंत में मुख्य अतिथि महोदय ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी तरह से मेहनत करने की प्रेरणा दी l
सुमित चौधरी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आईआईटी मंडी, कार्तिक शर्मा एमबीबीएस आईजीएमसी शिमला, भव्या एमबीबीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नाहन, नवजोत सिंह सिविल इंजीनियरिंग एनआईटी हमीरपुर, श्रुति धीमान मैटेरियल साइंस इंजीनियरिंग एनआईटी हमीरपुर, दीया बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर एनआईटी हमीरपुर, इशिता शर्मा पैरामेडिकल आईजीएमसी शिमला, हर्षवर्धन वर्मा बीएससी मेडिकल एनीमेशन पीजीआई चंडीगढ़, गुंजन जसवाल बी ए एलएलबी लॉ कॉलेज देहरादून, तनिष्का कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग जीएनडीयू अमृतसर, खुशी कॉल बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज सेंट जेवियर मुंबई, पावन राय मैकेनिकल इंजीनियरिंग थापर कॉलेज पटियाला, महक बहल, समर्थ बहल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जेएनजीईसी सुंदर नगर, लताशा, बृजेंद्र पाल सिंह कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग शिमला, शिवांगी ठाकुर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग यूएलबी भाखड़ा घाट, वंशिका कलसी डी फार्मा गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कंडाघाट, कार्तिक शर्मा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग भाखड़ा घाट, आदित्य गौतम, वंशिका कलसी, कार्तिकेय चंदेल जेएनजीसी सुंदर नगर.