(संजीव महाजन)- नूरपुर ब्लाक के गनोह में शिवालिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की । वार्षिक समारोह की शुरुआत ज्योति प्रज्वलित करके की गई तथा समारोह में शामिल हुए बच्चों के परिजनों को स्कूल की वार्षिक रिपोट पेश करके बताई गई तथा इस समारोह में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति पेश की तथा बड़ी कक्षा छात्र छात्राओं ने पंजाब,हिन्दी गानों पर डांस करके सब मनमोह लिया। समारोह के अन्त में मुख्यातिथि ने स्कूल के उन बच्चों को पुरस्कृत किया जो बच्चों साल भर पढ़ाई ,और जनरल एक्टिविटी में अब्बल रहे थे ।
नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि शिवालक सीनियर स्कूल 33 वार्षिक समारोह मनाया गया और यहां के जो छोटे बच्चे हैं उन्होंने शानदार प्रस्तुति पेश की है मैं बधाई देना चाहता हूं स्कूल प्रिंसिपल जतिंद्र पठानिया को ,उनके स्टाफ को उनकी मैडम को यहां से बहुत से बच्चे पढ़कर देश प्रदेश की सेवाओं में तैनात हैं यहां इस स्कूल से पढ़कर बच्चे विधायक तक भी बने हैं मैं शुभकामनाएं देना चाहता हूं और यहां अच्छी शिक्षा नूरपुर के बच्चों को मिले और देश की सेवा के लिए छात्र छात्राएं आगे बढ़े।