Sunday , September 8 2024
Breaking News

धूमधाम से मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

नालागढ़ पीजी कॉलेज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप ने कॉलेज की प्राचार्य डा. सपना संजय पंडित ने शिरकत की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में विनीत कुमार सदस्य सचिव उद्योग विभाग नालागढ़, हरभजन सिंह प्रधान ट्रक यूनियन नालागढ़, मनमोहन सिंह गोल्डी महासचिव ट्रक यूनियन रहे। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का आगाज़ किया गया ।इस मौके पर प्राचार्य द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन का विवरण प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि द्वारा विश्वविद्यालय परीक्षा की मैरिट में रहे, 2023-24 में शैक्षणिक, खेलकूद, विभिन्न क्लबों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 450 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पंजाबी नृत्य, पंजाबी गिद्धा, भांगड़ा, राजस्थानी नृत्य और नाटी की प्रस्तुतियां दी गई।वही कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सपना संजय पंडित ने कहा कि उनके महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया उन्हें बेहद खुशी है कि 6 वर्ष बाद इस कार्यक्रम का आगाज हुआ और उन्होंने कहा कि इस बार कॉलेज में 450 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें वह अब प्रयास करेंगे कि अगले वर्ष इसकी संख्या में बढ़ोतरी हो और ज्यादा से ज्यादा बच्चे महाविद्यालय में पढ़ाई एवं खेलकूद में व अन्य पाठ्यचर्या गतिविधियों में भाग ले एवम अव्वल आ सके।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *