Breaking News

सरस्वती विद्या मंदिर मेन मार्केट का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न

(कश्मीर ठाकुर)- सरस्वती विद्या मंदिर मेन मार्केट का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आज धूमधाम से संपन्न हुआ । कार्यक्रम में समाजसेवी उदय तिवारी बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए उनके साथ जूना अखाड़ा के महंत रवि गिरी भी विशेष तौर पर शामिल हुए। अतिरिक्त कई अन्य विशिष्ट अतिथि भी शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और स्कूल प्रबंधन को सुंदर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी।सरस्वती विद्या मंदिर स्कूलों में दी है रही संस्कार युक्त शिक्षा को लेकर कहा कि आज के वातावरण में बहुत ही आवश्यक है।वर्तमान समय तकनीक का है लेकिन उसके साथ-साथ बच्चों में संस्कारों का होना बहुत ही आवश्यक है। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल पूरे देश भर में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में इसी आयु के दौरान संस्कारों का बीज बोया जाता है वही उनके पूरे जीवन भर में काम आएगा।

उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर गर्व महसूस होता है ।उन्होंने भविष्य में भी सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंधन और विद्यालय समिति को सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पर जिला शिक्षा समिति प्रमुख अमी चंद शास्त्री ने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूलों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इन स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के चरित्र का भी निर्माण किया जाता है। क्योंकि उनके भविष्य में काम आने वाला होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नैतिक मूल्यों की कमी होने से बच्चों में मानसिक विकास रुक गया है जिसको ध्यान में रखते हुए सरस्वती विद्या मंदिर स्कूलों में नैतिक मूल्यों पर प्रमुखता से जोर दिया जाता है जिससे हमारे राष्ट्र का विकास हो सके।

इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य रंजना शर्मा ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ साथ वैदिक शिक्षा पर जोर दिया जाता है।कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने नाटियां, समूहगान, एकल गान और मोबाइल पर बनाए गए नाटक की प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिती के अध्यक्ष प्रविंद्र शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए स्कूल शिक्षिकाओं में रंजना शर्मा, प्रोमिला , निर्मला, सुनीता , नीलम को भी बधाई दी। उन्होंने भविष्य में भी सभी से सहयोग की कामना की।

About vira

Check Also

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में अहम योगदान

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में हरियाणा का अहम योगदान रहेगा – मनोहर लाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share