मुक्तसर पुलिस द्वारा हर दिन जुलम का एक नया अधियाय लिखने का कीर्तिमान थमनें का नाम नहीं ले रहा। क्योंकि गत्त महीनों में मुक्तसर के भाईकेरा में एक 13 वर्ष की बच्ची को करंट लगाने, पिछले सपताह गिद्दड़बाहा थानें में 17 वर्ष के नबालिग बच्चे को 5 दिन पुलिस हिरास्त में रख्कर टौरचर करने का मामला नहीं थमा था कि अब थाना मंडी बरीवाला के एस एच ओ जगदीप सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है !
जिस में वस एक किसान को जमींन छोड़नें का दबाव बनाते हुऐ उसके परिवार की औरतों पर धारा 326 का केस ठोकने की बात कह रहा है।
हमारी न्यूज़ टींम इस वीडियो की जांच पर पहुंची तो पीडित लोगों ने इस्की पुष्टी की। जबकि पुलिस ने ऐसै किसी मामले से इन्कार करते कहा है कि इस लड़ाई-झगड़े के मामले में जांच उपरंत योग्य कार्यवाई की जाऐगी।