Breaking News

मलबे से मिला एक और शव, अब तक 13 की मौत

शिमला के समरहिल स्थित शिव बावड़ी मंदिर के पास हुए भारी भूस्खलन के बाद राहत व बचव कार्य जारी है। आद सुबह 7 बजे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड, स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। 10 बजे के करीब मलबे में एक और शव बरामद हुआ है। यह महिला का शव है जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। सुबह सेना के छोटे रोबोट को वहां पर मलबा हटाने के लिए लाया गया।

अपनों की तलाश में बैठे रहते हैं परिजन

अभी भी मलबे में 8 से 10 और लोगों के लापता होने की आशंका है। जिनकी तलाश में परिजन सुबह से शाम तक बैठे रहते हैं। यहां पर बीते 53 घंटे से भी अधिक समय से रेस्क्यू आपरेशन चला हुआ है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शिव मंदिर हादसे में आज एक और महिला का शव बरामद कर लिया है। अब तक इसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने उन लोगों से पहचान करवा रही है, जिनके अपने इस हादसे के बाद से लापता है। इसी के साथ शिव मंदिर हादसे में मृतकों की संख्या 13 पहुंच गई है। शिमला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि हादसों के बाद जिनके परिजन लापता हैं, वे पुलिस को इसकी सूचना दें, ताकि रेस्क्यू शुरू किया जा सके।

About ritik thakur

Check Also

Sarkaghat News

चौथे दिन पहुंच गई जिला परिषद क़ाडर कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार की धमकी का भी नहीं हुआ कोई असर

सरकाघाट। जिला परिषद क़ाडर अधिकारी और कर्मचारियों की अनिश्चितकाल कलम छोड़ो हड़ताल आज चौथे दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share