Breaking News
Haryana News

एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस टीम की नशा तस्करों पर कार्रवाई|

सिरसा……पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान बठिंडा चौक मंडी डबवाली क्षेत्र से करीब डेढ़ लाख रुपए की 17 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान सुरेंद्र उर्फ लकी पुत्र नोनिंद्र सिंह निवासी नीलियांवाली व तरसेम उर्फ सेमा पुत्र रेशम निवासी मलिकपुरा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम नाका बंदी के दौरान बठिंडा चौक मंडी डबवाली क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों को चैक कर रही थी। (Haryana News)

इसी दौरान बठिंडा की तरफ से एक कार आती दिखाई, पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त कार को रोककर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में कार सवार युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जा से करीब डेढ़ लाख रुपए की 17 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की किए गए युवकों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। (Haryana News)

About ANV News

Check Also

Dr. Ashok Tanwar

आम आदमी पार्टी से कैपियन कमेटी के चेयरमैन डॉ. अशोक तंवर आज फरीदाबाद दौरे पर रहे

हरियाणा के फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी से कैपियन कमेटी के चेयरमैन डॉ अशोक तंवर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share