Monday , October 14 2024

अनुष्का शर्मा को कर दिया था इस फिल्म से बाहर

Yeh Jawaani Hai Deewani: अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में साल 2013 में एक फिल्म आई थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ये ऐसी फिल्म है जिसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म का नाम ये जवानी है दीवानी है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी नजर आने वाली थीं मगर उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से अनुष्का को हटा दिया था. इतना ही नहीं इस फिल्म क लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने फिल्म पर आपत्ति जताई थी.

ये जवानी है दीवानी चार दोस्तों की कहानी थी. जिसमें दोस्ती के साथ प्यार के रिश्ते को भी बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया था. ये पहली फिल्म थी जो दीपिका-रणबीर के ब्रेकअप के बाद रिलीज हुई थी. इससे पहले दोनों साथ में बचना ए हसीनों में साथ में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

दीपिका पादुकोण से पहले फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा को अप्रोच किया गया था. अनुष्का को फिल्म में नैना के किरदार के लिए कंसीडर किया गया था. मगर दीपिका ने फिल्म के लिए जैसे ही हां कहा तो अनुष्का को फिल्म से हटा दिया गया था. जिसके बाद से अनुष्का और दीपिका के बीच कैटफाइट शुरू हो गई थी.

जब साल 2013 में ये जवानी है दीवानी रिलीज हुई थी तो उस समय जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि फिल्म की शूटिंग गुलमर्ग में हुई थी और फिल्म में उसे मनाली दिखाया गया था.

बता दें ये जवानी है दीवानी 40 करोड़ के बजट में हनी थी और इस फिल्म ने 190 करोड़ का कलेक्शन इंडिया में बॉक्स पर किया था. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 320 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. आमिर खान की 3 इडियट्स और सलमान खान की एक था टाइगर के बाद ये तीसरी फिल्म थी जिसने ग्लोबली 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

About Ritik Thakur

Check Also

जम्मू-कश्मीर से हटाया गया राष्ट्रपति शासन

 जम्मू और कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया। इसके बाद से केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *