चंडीगढ़।
चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने बताया कि ट्रांसफर लाइट से लेकर पंचकूला तक मध्य मार्ग में भारी जाम लगा हुआ है बीते 2 दिनों से लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी एडवाइजरी नहीं जारी करें।
दीपा ने कहा है कि दूसरे शहरों से आने वाली एंबुलेंस से जिसमें गंभीर रोग के मरीज होते हैं उनके लिए एक रूट चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा तय किया जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस को रास्ता मिले और मरीज को सही समय पर हस्पताल पहुंचाया जाए।

दीपा दुबे ने कहा कि आज सुबह एक एंबुलेंस जो हरियाणा से आ रही थी वह 1 घंटे से भी ज्यादा जाम में फंसी रही उसमें जो मरीज थे वह सीरियस थे लेकिन रास्ता ना मिलने के कारण एक घंटा एंबुलेंस जाम में फंसी रही।
दीपा ने कहा कि दूसरी और सेक्टर 14 15 की रोड जो बंद की गई है उससे पंजाब की तरफ से आने वाली एंबुलेंस और मरीजों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है । चंडीगढ़ प्रशासन और चंडीगढ़ के पुलिस विभाग से अपील की है कि सेक्टर 15 की तरफ से पी जी आई जाने के लिए साइन बोर्ड लगाया जाए जिससे बाहर से आई एंबुलेंस को पी जी आई जाने में कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
मध्य मार्ग पर भी ट्रैफिक पुलिस को बढ़ाया जाए ताकि इमरजेंसी एंबुलेंस को रास्ता आराम से मिल सके।
नगर प्रशासन से अपील कि है की दूसरे शहर से आने वाली एंबुलेंस मैं जो मरीज है उनको सही सलामत और कम समय में अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए एक रूट बनाया जाए ताकि किसी को भी जाम में फंसने से जिंदगी से हाथ ना होना पड़े। और जल्द से जल्द मध्य मार्ग पर लगने वाला जाम को ठीक किया जाए।