क्या देश में दो कानून है, एक विपक्ष के लिए और दूसरा सरकार के लिए। यह बात पत्रकारों से बात करते हुए ओबीसी मोर्चा के सभी साथियों के साथ पूर्वं मंत्री अत्तरसिंह सैनी ने कही वह विश्राम गृह में पूर्वं सांसद राहुल गांधी के एक ब्यान पर उनको दो साल की सजा व उनकी सदस्यता रद्द करने व उनका आवास खाली कराने को लेकर पत्रकार वार्तां कर रहे थे। उनके साथ पिछड़ा वर्गं आयोग के पूर्वं सदस्य तेलूराम जांगड़ा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि 1 अप्रेल को कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केप्टन अजय सिंह यादव हिसार की यादव धर्मंशाला में आ रहे है, जिसके लिए हम ओबीसी के लोगों को यह संदेश दे सके और बड़ी तादात में हिसार की यादव धर्मंशाला में पंहुच सके। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को सरकार ने एक सोची समझी साजिश के तहत उनकी सदस्यता रद्द की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अडानी को बचाने के लिए इस तरह के कार्यं कर रही है, जिससे आम जनता का ध्यान अडानी मामले में ना जाकर इस तरह के कामों में उलझी रहें। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल को हिसार में हम ओबीसी के सभी साथी राहुल गांधी के लगे आरोप कि उन्होंने ओबीसी का अपमान किया है को खारीज करेंगे, उन्होंने कहा कि मोदी कोईं जाति नहीं है। उन्होंने कहा कि ओबीसी इस मामले में पूरे प्रदेश में एक जन जागरण अभियान चलाएंगी, जिसकी पहली बैठक हिसार में एक अप्रैल को होगी। हांसी से केशव धमीजा की रिपोर्ट
