बात्ता माइनर व हिसार-चंडीगढ़ मार्ग बाइपास क्षेत्र में हरे भरे करीब 200 वृक्षों पर चला कुल्हाहा,
औषधीय बेशकीमती वन संपदा को व्यापक स्तर पर पहुंचाया जा रहा नुकसान,
औषधीय और विभिन्न प्रजापति के अधिकांश वृक्षों को चुन-चुनकर बनाया जा रहा निशाना,
अवैध खनन करते हुए वृक्षों के आसपास से मिट्टी का किया जा रहा उठान,
प्राकृतिक आपदा आने पर मिट्टी विहीन कमजोर जड़ों की वन संपदा पर जमीन पर गिराकर अवैध कटाई के मामले पर पर्दा डालने की साजिश,
सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं कैथल रेंज में आने वाले कलायत क्षेत्र में वन संपदा के भारी नुकसान से हैरान,
वृक्षों की कटाई की पटकथा लिखने वाले वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की उठ रही मांग,
मामले की तहकीकात करने की बजाए अधिकारी मुख्य रूप से घर-दुकानों के आसपास वृक्षों की देखरेख करने वालों पर थोप रहे जुर्माना,
न्यायालय के आदेश पर कार्यरत श्रमिक देवेंद्र सिंह कार्रवाई के लिए कर रहे संघर्ष,
मुख्यमंत्री पटल के साथ-साथ प्रधान मुख्य वन पालक को भी शिकायत देते हुए हालातों से करवाया गया हैं अवगत,
विभागीय श्रमिक द्वारा उजागर किए गए वन संपदा को नुकसान पहुंचाने के मामले से विभाग में हडक़ंप,
कैथल के जिला वन अधिकारी रणबीर ढुल टीम के साथ संबंधित क्षेत्र में वृक्षों के काटने व मिट्टी उठाने को लेकर करेंगे मौका मुआयना.