Breaking News
Kinnaur News

स्वर्णिम हिमाचल संगठन व व्यापार मण्डल भावानगर द्वारा निगुलसरी अवरुद्ध मार्ग पर यात्रियों के लिए जलपान व भोजन की व्यवस्था का किया गया प्रबंध

भावानगर (हि.प्र.) : जिला किन्नौर के निगुलसरी में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 अवरुद्ध होने से यात्रियों की सुविधाओं हेतु स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति हिमाचल प्रदेश तथा व्यापार मंडल भाबानगर द्वारा स्थानीय प्रशासन की अनुमति से जलपान तथा भोजन की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई l स्वर्णिम हिमाचल के 15 तथा व्यापार मण्डल के 10 स्वयंसेवियो ने पूरा दीन नि:स्वार्थ भाव से जन सेवा में अपना पूरा सहयोग दिया l जिसमें स्थानीय प्रशासन की ओर से भी हर संभव सेवा सहयोग समय-समय पर दिया गया l गौर तलव है कि हिमाचल प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी पूरा दिन अमरूद मार्ग के पास रहते हुए सारी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलने में दिशा निर्देश प्रदान करते रहे l

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति तथा व्यापार मंडल भाबानगर का उनके द्वारा किए गए नेक कार्य के लिए आभार जताया तथा सभी स्वयंसेवियों का भी प्रदेश सरकार की ओर से धन्यवाद दिया l स्वर्णिम हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व व्यापार मंडल प्रधान डॉ कुलदीप सिंह मेहता ने सभी स्वयंसेवियों तथा स्थानीय प्रशासन का उन्हें सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया l इस अवसर पर एसडीएम भाबानगर विमल वर्मा, तहसीलदार भाबानगर चंद्र मोहन, स्वर्णिम हिमाचल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभु लाल नेगी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सौरभ चौहान, जिला किन्नौर सलाहकार नरेश आनंद, व्यापार मंडल चेयरमैन पदमपुर नेगी, कोषाध्यक्ष धन सिंह नेगी, सचिव सत्येंद्र कुमार, कोर टीम पदाधिकारी सुरेश कुमार, सह सचिव राजेंद्र नेगी तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति व स्वयंसेवी मौजूद रहे l

About ANV News

Check Also

Manali News

Manali News: लापता धावक की तलाश में जुटी रेस्कयू टीम

मनाली। पर्यटन नगरी मनाली के भृगु झील की ओर ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए धावक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share