चंडीगढ़ 5 मार्च 2023.
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने केंद्रीय
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया से मुलाकात कर शहर के सभी नागरिकों के
लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाने की मांग की ।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि अरुण
सूद ने आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडवीय से मुलाकात
की तथा कहा कि देश में कई केंद्र शासित प्रदेशों में रहने वाले सभी
नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है इसी प्रकार से केंद्र
शासित प्रदेश चंडीगढ़ के नागरिकों को भी यह सुविधा मिलनी चाहिए, जिस पर
केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक रवैया अपनाते हुए आश्वासन दिया कि इस मामले
में शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा।
इसके अलावा अरुण सूद ने शहर के अस्पतालों में कैंसर पीड़ितों के लिए
उपलब्ध सुविधाओं की कमी की तरफ भी मंत्री का ध्यान आकर्षित किया ।
उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में चंडीगढ़ के अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल
प्रदेश ,जम्मू कश्मीर, राजस्थान, बिहार तक से मरीज आते हैं जिससे
पीजीआईएमईआर पर अत्याधिक बोझ रहता है जबकि उनके अनुसार सुविधाओं की कमी
है जिनमें बढ़ोतरी किए जाने की जरूरत है तथा नई कैंसर देखभाल सुविधाओं
का निर्माण किया जाना चाहिए।
अरुण सूद ने पीजीआई के कर्मचारियों के स्वास्थ्य मंत्रालय में लम्बित
मांगो बारे भी अवगत कराया जिसके अंतर्गत मुख्य मांगे माननीय सर्वोच्च
न्यायालय के दिनांक 11.01.2019 के निर्णय के अनुसार तकनीकी कर्मचारियों /
डॉ. प्रभाकर समिति की दूसरी कैडर समीक्षा का युओ नोट केंद्रीय स्वास्थ्य
मंत्री का अनुमोदन, माननीय कैट द्वारा निर्देशित और माननीय सर्वोच्च
न्यायालय द्वारा अनुमोदित डॉ अशोक गुप्ता समिति द्वारा जूनियर तकनीशियनों
के लिए 4600 रुपये के कार्यान्वयन के लिए बजट स्वीकृति के लिए केंद्रीय
स्वास्थ्य मंत्री जी अनुरोध किया गया है एवं पीजीआई मे समान काम और समान
वेतन लागू करने के लिए भारत सरकार की अधिसूचना दिनांक 09.10.2018,
18.03.2021, 13.01.2023 एवं 11.01.2010 का कार्यान्वयन के लिए जैसा कि
माननीय उच्च न्यायालय ने अपने निर्णय दिनांक 13.03.2019 में CWP संख्या
3880 /2016 में पी जी आई मे समान काम और समान वेतन लागू करने आदेश
दिया था उसको लागू करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री महोदय से अनुरोध किया
गया है। मंत्री जी ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उचित निर्णय
लेने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अरुण सूद के साथ प्रदेश सचिव तजिंदर
सिंह सरां, भाजपा मेडिकल सेल के संयोजक प्रिंस बंदुला, सह संयोजक डॉ
आर एस बेदी तथा संजय वर्मा भी उपस्थित रहे।
