Breaking News

सोलन में गर्मिया बढ़ने के साथ पानी की समस्या भी बढ़ी

(अमरप्रीत सिंह)- सोलन में गर्मिया बढ़ने के साथ पानी की समस्या भी बढ़ने लगती है सीलन शहर में नगरनिगम को पानी आईपीएच विभाग उपलब्ध करवाता है वही नगर निगम पानी वितरण का कार्य करता है दोनों के बिच पानी की समस्या से सोलन शहर के लोगो को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ता है। ऐसे में आईपीएच विभाग ने नगरनिगम पर पानी उचित वितरण एवं रखरखाव के आरोप लगाए है. आईपीएच के अधिशासी अभियंता सुमित सूद ने बताया कि आईपीएच नगर निगम सोलन को समुचित मात्रा पानी की दे रहा है लेकिन नगरनिगम अपनी पाइपों में लीकेज को रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है।

सुमित सूद ने बताया कि शहर के कई वार्डो को आईपीएच पानी दे रहा है बावजूद इसके नगर निगम चार चार दिन बाद पानी की सप्लाई दे रहा है। नगर निगम को आईपीएच विभाग पर्याप्त मात्रा में पानी सप्लाई कर रहा है लेकिन नगर निगम पानी की पाइपों लीकेज के चलते जनता को चार चार दिन बाद पानी मिल रहा है यदि नगर निगम अपने सिस्टम में सुधार करे तो पानी की समस्या से जनता को निजात मिलेगी ।

About ANV News

Check Also

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में अहम योगदान

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में हरियाणा का अहम योगदान रहेगा – मनोहर लाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share