Breaking News
Faridabad News

न्यूनतम वेतन समेत तमाम मांगों को लेकर प्रदेश भर में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही आशा वर्कर्स

न्यूनतम वेतन समेत तमाम मांगों को लेकर प्रदेश भर में आशा वर्कर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। इसी क्रम में आज फरीदाबाद में आशा वर्कर्स ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आशा वर्कर्स ने कहा की सरकार को उनकी ओर देखना चाहिए और उन्हें इंसाफ देना चाहिए।

दिखाई दे रहा है यह नजारा फरीदाबाद का है जहां पर आज आशा वर्कर्स ने विरोध प्रदर्शन किया। आशा वर्कर एकत्रित होकर विधायक सीमा तिरखा के आवास पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए निकली लेकिन उनके पीए ने रास्ते में ही उनसे बात की और आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग को विधायक तक पहुंचाकर समाधान निकलवाने की कोशिश करेंगे।

इस दौरान ऑल इंडिया स्टेट वर्कर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि प्रदेश में लगभग 20,000 आशा वर्कर हैं जो लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन सरकार लगातार आशा वर्कर्स की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर केवल ₹4000 वेतन पर काम कर रही है। उनकी मांग है कि आशा वर्कर्स को 26000 का न्यूनतम वेतन दिया जाए वहीं दूसरी सुविधाएं भी प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को सहानुभूति पूर्वक इस मांग पर विचार करना चाहिए और कर्मचारियों की इस मांग को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने आशा वर्कर्स की मांग नहीं मानी तो आने वाले चुनाव में यह आशा वर्कर्स उनका विरोध करेंगी।

About ANV News

Check Also

Haryana News

मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लौच गांव से विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान झारखंड के देवगढ़ स्थित एम्स से …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share