Breaking News
Haryana News

Haryana News: आशा वर्कर्स ने पड़ाव को लेकर डा. अजय सिंह को सौंपा चेतावनी नोटिस

सिरसा। अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी आशा वर्र्कर्स ने आगामी 18 अक्तूबर को डिप्टी सीएम आवास पर पड़ाव डालने को लेकर डा. अजय सिंह चौटाला को चेतावनी नोटिस सौंपा। कलावती माखोसरानी ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय सिरसा पर वे दो माह से अधिक समय से पड़ाव डाले हुए हैं। लेकिन हरियाणा सरकार मांगों के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। सरकार की हठधर्मिता को देखते हुए ही आशा वर्कर यूनियन ने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए डिप्टी सीएम आवास पर 24 घंटे का पड़ाव डालने का फैसला किया है।

पड़ाव 18 अक्तूबर 2023 को प्रात: 11 बजे से लेकर 19 अक्तूबर 2023 को दोपहर 12 बजे तक रहेगा। उन्होंने कहा कि 29 सितंबर को मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर से मांगों पर विस्तृत बातचीत हुई और उन्होंने आश्वासन दिया था कि अगले सप्ताह मुख्यमंत्री से बातचीत करवाई जाएगी। जिसमें आशा वर्करों की मांगों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई सूचना नहीं आई है। आशा वर्करों के हौंसले बुलंद हैं और मांगों के न माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। अपनी मांगों के बारे में बताया कि आशा वर्कर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा, 26 हजार रुपए न्यूनतम वेतन, इंसेंटिव में 50 प्रतिशत कटौती को बहाल करने, ईपीएफ एवं ईएसआई की सुविधा, रिटायरमेंट उम्र 65 साल करने और रिटायरमेंट पर सम्मानजनक पेंशन व ग्रेज्यूटी दी जाए।

About ANV News

Check Also

Haryana News

विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को मिल रहा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

चंडीगढ़, 10 दिसंबर। हरियाणा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share