बारिश के बीच बरवाला मंडल के गांव खेतपुराली के पुल का निरीक्षण करने पहुंचे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता जी।। व अधिकारियों को जल्द से जल्द पुल को ठीक करने के आदेश दिये।।
प्राकृतिक आपदा में बरवाला मंडल के गांव टिब्बी के जिन किसानों के पशु घायल होकर मर गए थे उन किसानों कि ₹100000 के चेक देकर सहायता की।।
बारिश के कारण बरवाला मंडल के गांव रेहोड में गरीब व्यक्ति का घर टूटने पर उसे ₹51000 की राशि देकर सहायता प्रदान की।।